कुल पृष्ठ दर्शन :

प्रेम-प्यार

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

प्रेम-प्यार जीवन का गहना
सदा प्यार से रहना,
नहीं किसी का बुरा करो तुम
नहीं बुराई करना।

गलती हो यदि अनजाने में
क्षमा हमेशा करना,
स्वयं से कोई हो यदि गड़बड़
क्षमा-याचना करना।

गलती करके ही हैं सीखते
मत इससे घबराना,
बार-बार अभ्यास के द्वारा
काम सही कर लेना।

पौरुष कर तुम सदा बढ़ोगे,
बस आगे ही बढ़ना।
सिर पर हो आशीष बड़ों का
फिर तुमको क्या डरना॥