जबलपुर (मप्र)।
जबलपुर (मप्र)। ऐतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित ‘हिंदी पखवाड़ा-२०२५’ के अवसर पर साहित्यकार पी. यादव ‘ओज’ को हिंदी भाषा, साहित्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु ‘प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान-२०२५’ से सम्मानित किया गया है। सम्मान राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा भारत द्वारा दिया गया। संस्था के संस्थापक संगम त्रिपाठी ने ‘ओज’ के योगदान की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी है। सम्मान हेतु ‘ओज’ ने सभा का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
