दिल्ली।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने १२-१३ सितंबर को करोल बाग (दिल्ली) में ऐतिहासिक अखिल भारतीय कवि गोष्ठी आयोजित की। मुख्य अतिथि राजवीर शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार, मुरैना) रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जबलपुर के कवि-साहित्यकार आचार्य विजय तिवारी ‘किसलय’ ने की। इसमें विजय कुमार कुशवाहा, कवि संगम त्रिपाठी (जबलपुर), प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, मेघा अग्रवाल व ‘किसलय’ ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि ने ईमानदार पत्रकारिता की स्वघटित सच्चाई को अपने भावों में प्रकट किया। ‘किसलय’ ने अपने अनुभव से सभी को दिशा दी।
गोष्ठी का संचालन मेघा अग्रवाल ने किया। आभार संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने प्रकट किया।