कुल पृष्ठ दर्शन : 17

फाउंडेशन की इंदौर इकाई के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ‘उपवन’

इंदौर (मप्र)।

साहित्यकार दिनेश तिवारी ‘उपवन’ को राष्ट्रीय साहित्य संस्था विद्योतमा फाउंडेशन की इंदौर इकाई का अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र और डॉ. प्रो. अखिलेश राव की सहमति से बनाया गया है। संरक्षक डॉ. सुधा चौहान रहेंगी। मीडिया प्रभारी का प्रभार कवि सुरेश माहेश्वरी शिवम्, महासचिव डॉ. अखिलेश राव व साहित्य सचिव कवयित्री स्वाति सिंह सोलंकी आदि हैं।