हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
ये हमारा देश है,
विकासशील देशों में एक
जो बढ़ता जा रहा है
भारत अब नहीं है किसी से कम,
ये हमारा देश है।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक,
हर क्षेत्र में आगे बढ़ता
क्योंकि अब तस्वीरें बोलती सच की कहानी,
ये हमारा देश है।
तरक्की को पहचानने वाला,
क़दम से क़दम मिलाकर आगे बढ़ने वाला
सभी को साथ में लेकर चलने वाला,
ये हमारा देश है।
दुश्मनों को सबक सिखाने वाला,
दोस्तों से हाथ मिलने वाला
नफ़रत नहीं, भाईचारा बढ़ाने वाला,
ये हमारा देश है।
विश्व का सिरमौर भारत,
उभरते हुए भारत की यह सच्चाई है।
आमने-सामने दो दो हाथ करने वाला,
भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाला,
ये हमारा देश है…॥