कुल पृष्ठ दर्शन : 28

You are currently viewing बदला जीवन, दिखाई राह

बदला जीवन, दिखाई राह

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

बुद्ध पूर्णिमा (२३ मई) विशेष…

फैलाई सदा
बुद्ध ने धर्म क्रांति
देखा था हित।

गौतम बुद्ध
प्रकाश का स्तम्भ
किए सु-कर्म।

खोजी पूर्णता
सिखाई अहिंसा ही
भाव करूणा।

महा मनीषी
सिद्ध सन्यासी बुद्ध
थे धर्मगुरु।

थे सूत्रधार
ध्येय विचार क्रांति
दिया यूँ ज्ञान।

किए कटाक्ष
बदला यूँ जीवन
दिखाई राह।

थे पक्षधर
स्व पर विजय के
जीत इसी से।

बुद्ध ने कहा
बुराई से बुराई
नहीं मिटती।

बुद्ध कथन
प्रेम से सब जीतो
खुशियाँ बाँटो।

बुद्ध का ज्ञान
जीवन उत्सर्ग हो
मोह छोड़ दो।

आदर्श बनो
‘विश्व परिवार’ हो
मानव बनो॥