सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
करना प्रभु सब पर दया, महादेव है नाम।
रोज़ चढ़ाओ जल उन्हें, सादर करो प्रणाम॥
सादर करो प्रणाम, सदा सुख देने वाले।
बम बम भोलेनाथ, बड़े ही भोले-भाले॥
कह ‘सरोज’ सुन ध्यान, सदा तुम उनका धरना।
मिल जाएगी मुक्ति, दया प्रभु सब पर करना॥