कुल पृष्ठ दर्शन : 22

You are currently viewing ‘बालगीतिका गौरव’ सम्मान से डॉ. अग्निहोत्री सम्मानित

‘बालगीतिका गौरव’ सम्मान से डॉ. अग्निहोत्री सम्मानित

लखनऊ (उप्र)।

साहित्यकार डॉ. वेद प्रकाश अग्निहोत्री को राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ में सम्मानित किया गया। कविता लोक सृजन संस्थान (लखनऊ) द्वारा आयोजित कविता लोक काव्य एवं सम्मान समारोह में डॉ. अग्निहोत्री को ‘बालगीतिका गौरव’ सम्मान दिया गया।

संस्थान के अध्यक्ष आचार्य ओम नीरव ने डॉ. अग्निहोत्री को बाल साहित्य में गीतिका संग्रह ‘कविता की गुल्लक’, ‘प्यारा बचपन’ और ‘पकड़ा गया प्रभात’ के सृजन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार नरेंद्र भूषण रहे। इस अवसर पर डॉ. कैलाश नाथ मिश्र, पंकज बुरहानपुरी व रेनू द्विवेदी आदि साहित्यकार भी उपस्थित रहे।