अल्मोड़ा (उत्तराखंड)।
गंगा अधिकारी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता २०२५ के लिए अ.भा. स्तर पर प्रविष्टि आमंत्रित की गई हैं। बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने विषयक १ बाल कहानी १ अप्रैल २०२५ तक भेजनी है।
संपादक (९४१२१६२९५०) ने बताया कि ३ प्रतियों में साफ लेख अथवा टंकित करवा कर रचना शब्द सीमा ८०० तक ही भेजी जानी है। चयनित प्रथम ३ पर क्रमशः२५०० ₹, १५०० ₹ तथा ११०० ₹ सहित अन्य श्रेष्ठ ५ कहानियों पर १-१ हजार ₹ की राशि दी जाएगी। चयनित को बालप्रहरी/बाल साहित्य संस्थान (अल्मोड़ा) द्वारा जून २०२५ में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित होने पर सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्टि पंजीकृत डाक से भिजवानी है।