कुल पृष्ठ दर्शन : 15

बाल साहित्य संवर्धन हेतु डॉ. सुधा गुप्ता सम्मानित

कानपुर (उप्र)।

जेएमडी वर्ल्ड स्कूल कानपुर में २ दिवसीय साहित्य महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें देशभर से आए साहित्यकारों के समागम में डॉ. सुधा गुप्ता ‘अमृता’ (मप्र) को इंस्पायर अवार्ड- २०२४ से सम्मानित किया गया। हिंदी बाल साहित्य संवर्धन एवं उन्नयन एवं बच्चों को किताबों से जोड़ने के अथक श्रम हेतु यह सम्मान दिया गया। समारोह में प्रो. खैरुन्निसा त्रिवेंदम, डॉ, नागेश पांडेय ‘संजय’ (उप्र) व चंदन देशमुख, स्कूल की प्राचार्य मलिक अरोरा व अध्यक्ष संजीव दीक्षित मौजूद रहे।