कुल पृष्ठ दर्शन : 23

बिहार में गूंजेगी हिन्दी की आवाज़, अलख जगाने हेतु २ संगोष्ठी

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वैश्विक हिंदी सम्मेलन और अखिल भारतीय भाषा संरक्षण संगठन द्वारा जनभाषा में न्याय का संघर्ष बुलंद करते हुए पटना उच्च न्यायालय स्थित राजेंद्र प्रसाद सभागार में ९ अक्तूबर को वैश्विक हिंदी संगोष्ठी आयोजित की गई है। यह अपराह्न साढ़े ४ बजे से ‘हिंदी में न्याय पाना, हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ विषय पर होगी।
इसमें न्यायमूर्ति, अधिवक्तागण, जनभाषा में न्याय के समर्थक वादी, समाजसेवी, भारतीय भाषा-प्रेमी, मीडियाकर्मी, साहित्यकार, विद्यार्थी, शिक्षक आदि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता इंद्रदेव प्रसाद हैं। वैश्विक हिंदी सम्मेलन के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’ के अनुसार पटना स्थित बिहार विधि संस्थान (बिहार लॉ इंस्टीट्यूट, आशियाना मोड़) में शुक्रवार १० अक्तूबर को अपराह्न २ बजे से वैश्विक हिंदी संगोष्ठी ‘हिंदी में न्याय पाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ विषय पर होगी। इसमें विधि के प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण, अधिवक्तागण, जनभाषा-न्याय समर्थक आदि उपस्थित रहेंगे।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)