कुल पृष्ठ दर्शन : 244

You are currently viewing बिहार-हिन्दी-साहित्य- सम्मेलन का स्थापना दिवस समारोह १४ नवम्बर को

बिहार-हिन्दी-साहित्य- सम्मेलन का स्थापना दिवस समारोह १४ नवम्बर को

पटना (बिहार)।

बिहार-हिन्दी-साहित्य- सम्मेलन (पटना) द्वारा १०४ वाँ स्थापना दिवस समारोह १४ नवम्बर २०२२ को
आयोजित है। इसका उदघाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपराह्न ५:३० बजे करेंगे। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती मृदुला मिश्र (कुलपति, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विवि) होंगी।
सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ की अध्यक्षता में सम्मेलन का यह गौरवशाली १०४ वाँ स्थापना दिवस समारोह है। कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार दुबे ने सभी से विनम्र आग्रह किया है कि इस सारस्वत उत्सव में उपस्थित होकर गरिमा बढ़ाएं। स्वागताध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र किशोर सिन्हा (पूर्व सांसद) एवं विशिष्ट अतिथिद्वय राजेंद्र प्रसाद (पूर्व न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) व डॉ. राजकुमार नाहर (कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन बिहार, पटना) हैं।

मणिबेन द्विवेदी होंगी ‘साहित्य चूड़ामणि’ से अलंकृत

उपाध्यक्ष डॉ. शंकर प्रसाद और प्रधानमंत्री डॉ. शिववंश पाण्डेय ने बताया कि, समारोह में श्रीमती मणिबेन द्विवेदी (वाराणसी) को ‘साहित्य चूड़ामणि’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह उपाधि इन्हें १४ नवम्बर को स्थापना दिवस समारोह में दी जाएगी। सुबह साढ़े १० बजे इन्हें कदमकुआँ, पटना स्थित सम्मेलन भवन में अलंकृत किया जाएगा।

Leave a Reply