कुल पृष्ठ दर्शन : 759

भगवती कात्यायनी

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

भाग-६…

छठी शक्ति कात्यायनी,
कात्यायन की नंदिनी
चंद्रोज्जवला भव्यता,
माँ दानवघातिनी।

स्वर्ण वर्ण, आभामय,
चतुर्भुजी मुद्रा अभय
तलवार, कमल लें,
माँ शार्दुलवाहिनी।

व्रजमंडल की देवी,
राधे-गोपियों ने सेवी
अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष
चार फलदायिनी।

श्वेत रंग माँ को प्रिय,
गेंदापुष्प भेंट किए
भक्ति सर्वतोभावेन,
माँ सौभाग्यदायिनी।

आलौकिक तेज देती,
जन्मों के पाप हरती
माँ उपासना सुगम,
सर्व हर्षदायिनी॥