कुल पृष्ठ दर्शन : 314

भरी उड़ान

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

देश विज्ञान
दिखा सबको शक्ति
भरी उड़ान।

गृह प्रवेश
भारत बने गुरु
बने विशेष।

रहा सपना
होगा अनूठा चौथा
देश अपना।

लक्ष्य है बड़ा
पास चाँद भारत
संग है खड़ा।

देखेंगे सब
पोटली उम्मीदों की
खुलेगी अब।

दिल में खुशी
तब रही थी कमी
दुआ सबकी।

बड़ा इरादा
मिशन चंद्रयान
देश से वादा।

है सम्भावना
तकनीक में शक्ति
बढ़े आसमाँ

करें प्रार्थना
आए नहीं विपदा
ना हो सामना।

चाँद चूमेंगें
वो पल भी आएगा
लोग घूमेंगे।

देखा सपना
प्रतिभा को सलाम
नभ अपना।

बढ़ेगा यश
है जरा इंतजार
सफल पूर्ति।

विश्व पताका
है आसमाँ प्रगति
है खलबली।

हिंद उड़ान
रचा है इतिहास
दुश्मन दंग।

‘इसरो’ आस
अग्रणी बने देश
पहुँचे पास॥