आगरा (उप्र)।
वर्तमान में विदेशी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की ‘विदेशों में हिंदी प्रचार-प्रसार योजना’ के अंतर्गत चुने गए विदेशी छात्रों के लिए सत्र २०२५-२६ में
केंद्रीय हिंदी संस्थान मुख्यालय आगरा में पाठ्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें प्रवेश हेतु ३१ मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान के कुलसचिव डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि विस्तृत जानकारी वेबसाइट (www.hindisansthan.in) पर उपलब्ध है। हिंदी भाषा दक्षता प्रमाण पत्र, हिंदी भाषा दक्षता डिप्लोमा, हिंदी भाषा दक्षता उच्च डिप्लोमा, हिंदी स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को संस्थान द्वारा प्रत्येक माह ९ हजार ₹ छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। अपने देश से आने-जाने (केवल १ बार) का संपूर्ण किराया (वायुयान यात्रा शामिल) भी संस्थान द्वारा वहन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय शिक्षणपरक पाठ्यक्रमों की अवधि ९ माह और अध्ययन अवधि में छात्र-छात्राओं के नि:शुल्क आवास हेतु छात्रावासों की सुविधा उपलब्ध हैं।
आपने बताया कि कोई भी अपने परिचितों को संस्थान में पढ़ने का मौका दिला सकते हैं। आवेदन पत्र भारतीय राजदूतावास-उच्चायोग के माध्यम से ई-मेल व डाक से भेजे जा सकते हैं।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)