मीरा सिंह ‘मीरा’
बक्सर (बिहार)
*******************************
गणतंत्र दिवस:लोकतंत्र की नयी सुबह (२६ जनवरी २०२५ विशेष)….
जन गण मन सबसे प्यारा,
जय-जय भारत देश हमारा।
सारे जग में सबसे न्यारा,
जय-जय भारत देश हमारा॥
लोकतंत्र की नयी सुबह है,
जग में फैला है उजियारा।
हरपल निखर रहा है भारत,
जगमग इसका भाग्य सितारा।
विश्व पटल पर सबसे रोशन,
चमक रहा है एक सितारा।
सारे जग में सबसे प्यारा,
जय जय भारत देश हमारा…॥
राह बताते हैं जीने की,
हैं जितने भी धर्म हमारे।
मिलजुल कर रहना सिखलाते,
कहते हैं सब पर्व हमारे।
उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम,
गूँज रहा है बस यह नारा।
सारे जग से सबसे प्यारा,
जय-जय भारत देश हमारा…॥
पावन धरती यह वीरों की,
जन्मे यहाँ है वीर महान।
गाँधी, सुभाष, वीर कुँवर का,
दुनिया करती सदा यशगान।
युगों-युगों तक अमर रहेगा,
पावन यह गणतंत्र हमारा।
सारे जग मे सबसे प्यारा,
जय-जय भारत देश हमारा…॥
भारत विविधताओं का देश,
जाति भाषा औ धर्म अनेक।
जुदा-जुदा हैं दिखते सारे,
लेकिन दिल से सभी हैं एक।
पर्वत सागर नदियाँ अनगिन,
है अद्भुत सौभाग्य हमारा।
सारे जग में सबसे न्यारा,
जय-जय भारत देश हमारा…॥