नोएडा (उप्र)।
सूर्या संस्थान नोएडा द्वारा भाषा विज्ञान एवं कोष विज्ञान के प्रसिद्ध विशेषज्ञ विद्वान प्रो. त्रिभुवन नाथ शुक्ल (जबलपुर) की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह २१ जून को होगी।
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. राम शरण गौड़ और न्यास मंत्री देवेंद्र मित्तल ने बताया कि ‘भाषा-चिंतन की भारतीय परंपरा’ विषय पर परिचर्चा-संगोष्ठी शाम ४ बजे सूर्या संस्थान परिसर (सेक्टर १२, नोएडा) में होगी। इसमें सभी साहित्यप्रेमी अपने इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।