दिल्ली।
भाषा भारती परिषद द्वारा हिंदी शिक्षकों के लिए ‘भाषा भारती सम्मान’ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए रचनाकारों को स्वरचित रचना ३० नवंबर तक परिषद के कार्यालय पर भेजनी होगी।
परिषद की तरफ से मुख्य संरक्षक दिनेश सिकरवार (९३५४३१९७६ ८) ने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए स्कैन करना होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा के क्षेत्र में शिक्षकों के रचनात्मक योगदान को पहचानना व सराहना है। हमारा प्राचार्यों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के हिंदी शिक्षकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर दें। इसके अंतर्गत शिक्षकों की अप्रकाशित-अप्रसारित रचनाएँ (गद्य-पद्य की सभी विधा-गीत, कविता, बाल कहानी आदि) आमंत्रित हैं।
श्री सिकरवार के अनुसार चयनित श्रेष्ठ रचनाओं को संकलित कर गद्य-काव्य संग्रह प्रकाशित और रचनाकारों को ‘भाषा भारती सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागी रचनाकारों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएँगे। रचना हिंदी में कृतिदेव या मंगल फॉन्ट में ई-मेल (bhashabharatiparis had@gmail.com) पर भेज सकते हैं।