सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************
मंगल कलश सजाओ,
मोतिया चौक पुराओ
आए-आए अवध श्री राम,
कि सब मिल मंगल गाओ।
आम्र-पत्र मँगाओ,
वंदनवार बनाओ
आए-आए अवध श्री राम,
कि सब मिल रंगोली बनाओ।
चुन-चुन कलियाँ मँगाओ,
सुंदर आसन सजाओ
आए-आए अवध श्री राम,
कि सब मिल तिलक लगाओ।
रुचि-रुचि व्यंजन बनाओ,
प्रभु को भोग लगाओ।
आए-आए अवध श्री राम,
कि सब मिल उत्सव मनाओ॥