जी.एल. जैन
जबलपुर (मप्र)
*************************************
शब्द हैं रूके-रूके,
नैन हैं ठगे-ठगे
अतिथि सभी छले गए,
नाम धर्म का, मौत दे गए।
सर झुके-झुके,
कदम नहीं रूके
बीबी रोई, बच्चे भी रोए,
नाम धर्म का, मौत दे गए।
पर्वत भी चीखों से पिघल गए,
कश्मीर से रोजी-रोटी लूट गए।
चंद जयचंद फिर मिल गए,
नाम धर्म का, मौत दे गए॥
