कुल पृष्ठ दर्शन : 381

मन दर्पन हम उजला कर लें

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’
मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) 
*****************************************

सोच को अपनी ऊँचा कर लें।
मन दर्पन हम उजला कर लें॥

झूठ से दामन पाक रखें हम,
चुग़ली बदी से दूर रहें हम।
छोड़ के हर इक काम बुरा अब,
दिल को अपने सच्चा कर लें।
मन दर्पन हम उजला कर लें…॥

भाई चारा टूट न पाए,
साथ हमारा छूट न पाए।
अम्नो अमां की ख़ातिर आओ,
ख़त्म चलो हर झगड़ा कर लें।
मन दर्पन हम उजला कर लें…॥

ग़ुर्बत ऐसे दूर करें हम,
काम से अपने काम रखें हम।
चर्चे हर सू हों बस अपने,
ख़ुद को इतना अच्छा कर लें।
मन दर्पन हम उजला कर लें…॥

सोच को अपनी ऊँचा कर लें,
मन दर्पन हम उजला कर लें…॥