सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************
अष्टम माँ महागौरी,
शंभू अर्धांगिनी गौरी
शुभ्र वर्णी, रूपवंती,
वय आठ वर्ष है।
तप से हुई अश्वेत,
शिव किए रंग श्वेत
हस्त चार, मुद्रा शांत,
दर्श से उत्कर्ष है।
धवल वस्त्र भूषण,
वरदायी क्षण-क्षण
माता गोनाथ वाहिनी,
सौंदर्य आकर्ष है।
तुलसी प्रिय औषधि,
हरे रक्त, उर व्याधि
वृषभ, तुला जातक,
पूजो माँ दें हर्ष है।