कुल पृष्ठ दर्शन : 27

You are currently viewing माँ सिद्धिदात्री

माँ सिद्धिदात्री

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

नौवीं सिद्धिदात्री माई,
शिव ने भी सिद्धि पाई
कृपाली सब सिद्धि दें,
माँ हिय तरल है।

दात्री की है वरमुद्रा,
चक्र, शंख, पुंज, गदा
माँ की नाहर सवारी,
आसन कमल है।

एकनिष्ठ पाए सिद्धि,
त्रिलोक सुखों की वृद्धि
मोह बंध होंगे शून्य,
खुशी पल-पल है।

माँ को प्रिय शतावरी,
मति, दृढ़ शौर्यकारी
धनु राशि उपासक,
शुभ-लाभ फल है।