कुल पृष्ठ दर्शन : 7

माँ हमें शक्ति दो

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

शक्ति की साधना का पर्व नवरात्रि,
माँ शेरावाली नवशक्ति का नया रूप है
माँ जगदम्बा जो ममता की मूरत है,
नवदुर्गा नौ रूपों में मां हमें शक्ति दो।

संसार को चलने वाली माँ अम्बे,
जगत कल्याण के लिए माँ काली कल्याण करें
हमें इस नवरात्रि में भक्ति का वर दे,
नवदुर्गा नौ रुपों में माँ हमें शक्ति दो।

कभी राह भटकें नहीं माँ दुर्गा हमें तू अपना साथ दे,
सच्ची भक्ति का हमें आधार दे
ज्ञान की ऐसी ज्योत जलें ज्योतावाली माँ,
नवदुर्गा नौ रूपों में माँ हमें शक्ति दो।

हे अम्बे माँ हम तेरी भक्ति में नाचें-झूमें,
गरबा करें नर और नारी माँ दुर्गा शक्ति की आराधना से।
हम अपना जीवन संवारें, वही बिगड़े काम बनाती है,
नवदुर्गा नौ रूपों में माँ हमें शक्ति दो॥