कुल पृष्ठ दर्शन : 233

मातृशक्ति

एम.एल. नत्थानी
रायपुर(छत्तीसगढ़)
***************************************

माँ अनमोल रिश्ता (मातृ दिवस विशेष) …

कर्त्तव्य पथ पर चलकर,
निज स्वार्थों से रहती दूर
सर्वस्व न्यौछावर करने में,
तत्पर हो उर्जा से भरपूर।

सृष्टि की श्रेष्ठ कृति वह,
नवसृजन की मिसाल है
अनुपम ममत्व की कोख,
से घर करती खुशहाल है।

कुशल गृहस्थी की डोर,
संभाले घर की आस है।
मातृशक्ति के साहस का,
गौरवशाली इतिहास है॥