कुल पृष्ठ दर्शन : 239

मातृ शक्ति हिंदी

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
**********************************

हिंदी दिवस विशेष….


बोलेंगे हम मिलकर हिंदी।
माथे इसके लगती बिंदी॥
हिन्द देश के हम हैं वासी।
बनों नहीं अंग्रेजी दासी॥

अंग्रेजी को मार भगाओ।
हिंदी सीखो और सिखाओ॥
हिंदी को पहचान बनाओ।
बच्चे-बूढ़े सभी जगाओ॥

हिंदी भाषा होती प्यारी।
बोलेंगे हम जीवन सारी॥
समय-समय पर बदलो भाषा।
हिंदी है सबकी अभिलाषा॥

मातृ शक्ति हिंदी कहलाती।
मानव की पहचान बनाती॥
हिंदी हिंदुस्तान हमारी।
होती सबकी राज दुलारी॥