कुल पृष्ठ दर्शन : 30

You are currently viewing मूल्यों को बढ़ावा देना

मूल्यों को बढ़ावा देना

ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************

छल-कपट और ईर्ष्या-द्वेष,
बड़ा विकराल है इनका वेश।

सब-कुछ कर देता है नाश,
नही रह जाता कुछ भी शेष।

बचकर रहना हर अवगुण से,
सदाचार को अपनाना।

अगर किसी से गलती हो,
थोड़ा क्षमादान दे जाना।

प्रेम-भाव रिश्तों के पोषक,
थोड़ा-सा बस झुक जाना।

कभी रूठे को मना लेना,
खुशियों के दीप जलाना।

माता-पिता की सेवा में,
जीवन अपना बिताना।

मानव हो, मानवता की खातिर,
सेवा-भाव को अपनाना॥