कुल पृष्ठ दर्शन : 35

You are currently viewing मैं नई नवेली

मैं नई नवेली

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

सासरे में मैं हूँ, दुल्हन नई नवेली,
बहुत सुन्दर नाम भी है ‘अलबेली’
गुस्से में कड़क, वरना मीठी है बोली,
तभी नाम मिला दुल्हन नई नवेली।

मैं चाल चलती हूँ राधा रानी जैसी,
पति से प्रेम है श्री सीता रानी जैसा
ससुराल में कुलवधू, सुघड़ गृहिणी हूँ,
रूप रंग है हमारा, मानो मैं मोरनी हूँ।

हरक्षण पिया-पिया, मैं रटती रहती हूँ,
क्योंकि मैं बेपनाह मोहब्बत करती हूँ
अपने पिया के नाम से ही मैं जीती हूँ,
एक क्षण यदि ना देखूँ तो मैं मरती हूँ।

फूलों जैसी कोमल, दिल की भोली हूँ,
सखी संग बाबा के आँगन में खेली हूँ।
पिया पुकारते हैं ‘मेरी प्यारी अलबेली’,
सासू माँ नाम दी है ‘दुल्हन नई नवेली॥’

परिचय– श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है |