कुल पृष्ठ दर्शन : 36

You are currently viewing मैत्री-अनूठा रिश्ता

मैत्री-अनूठा रिश्ता

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (४ अगस्त) विशेष…

दिल का जोड़
स्वार्थ से परे प्रेम
दोस्ती न तोड़।

है अहसास
मैत्री अनूठी दास्तां
दोस्ती विश्वास।

मैं हूँ सुदामा
तेरे से क्या पर्दा
तू मेरा कान्हा।

मुश्किल आएं
हम सदा साथ हों
बस निभाएं।

परम मित्र
तेरा प्रेम अमीरी
हर कदम।

दोस्ती पवित्र
रिश्ता रब की भेंट
अनूठा मित्र।

छाँव दोस्ताना
उपहार अमोल
भरता घाव।

सदा है साथ
नहीं रुधिर रिश्ता
अनमोल तू।