कुल पृष्ठ दर्शन : 272

मौसम हूँ

आदर्श पाण्डेय
मुम्बई (महाराष्ट्र)
********************************

बदला-बदला सा मौसम हूँ मैं,
कहीं धूप तो कहीं छाँव हूँ मैं।

बारिशों का मैं पानी हूँ,
कहीं नदी तो कहीं तालाबों में हूँ।

किसी के खेतों की हरियाली हूँ,
तो किसी के खेतों की तबाही हूँ।

मैं बदला-बदला सा मौसम हूँ,
कहीं हवा तो कहीं तूफ़ान हूँ मैं।