प्रतापगढ़ (राजस्थान)।
कवि लवलेश यदुवंशी के संयोजन व संचालन में स्काई चिल्ड्रेन एकेडमी (प्रतापगढ़ सिटी) के प्रांगण में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ऐतिहासिक, यादगार व लोगों के दिलों में घर कर गया। कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया।
प्रधानाचार्य शैलेंद्र जी के आयोजन, मुर्तजा जाफरी की अध्यक्षता और प्रबंध निदेशक अभिषेक यादव के आतिथ्य में यह हुआ। गायक प्रदीप गुप्ता, नर्तक अनुज कुमार, सैकड़ों छात्रों, अभिभावकों व अन्य अतिथियों की पावन उपस्थिति में संध्या त्रिपाठी, संतोष दीक्षित, जय अवस्थी, राधा शुक्ला जी और रवींद्र अजनबी आदि कवियों ने अपने श्लाघनीय काव्य पाठ से उपस्थितजनों को अपना बना लिया। संचालन के बाद लवलेश यदुवंशी ने भी पाठ किया।