टोंक (राजस्थान)।
आइए, एक पाती युवाओं को लिखिए, जिसमें आपके जीवन के अनुभव, जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों से आगे निकलने और हताशा से उबरने सहित सबके लिए अपनेपन का भाव जैसी सीख हो। ‘युवाओं के लिए पाती’ वाले इस अभियान की स्पर्धा में पत्र प्राप्त होने की अंतिम तारीख १५ मार्च २०२५ है।
संयोजक-सह संयोजक (पाती अपनों को मुहिम, ९६६०११९१२२
) डॉ. सूरज सिंह नेगी व डॉ. मीना सिरोला के अनुसार यक़ीन मानिए आपका अपना कोई युवा आपके पत्र की बाट जोह रहा है। ऐसा पत्र, जो उसके जीवन की दिशा बदल सकता है, तो आइए कलम उठाकर एक पत्र जरूर लिखें। आग्रह कि जो पत्र किसी युवा को केन्द्र में रख कर लिखा जा रहा है, तो उसकी १ प्रति डाक से उस युवा को और १ हमें अवश्य भिजवाएं। इस स्पर्धा में कोई भी भाग ले सकता है। अधिकतम शब्द सीमा १ हजार और काग़ज़ के एक तरफ हाथ से लिखे पत्र ही डाक पते (डॉ. सूरज सिंह नेगी केयर/ ऑफ डॉ. मीना सिरोला, ४१३ रामानुजन निवास, वनस्थली विद्यापीठ, निवाई टोंक (राजस्थान)-३०४०२२) पर स्वीकार्य होंगे। आपने बताया कि पत्रों का मूल्यांकन भाषा शैली, विषय वस्तु और प्रभावशीलता के आधार पर करके चयनित पत्रों को पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है।