कुल पृष्ठ दर्शन : 16

You are currently viewing युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा २९ मार्च को ग़ज़ल गायन स्पर्धा

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा २९ मार्च को ग़ज़ल गायन स्पर्धा

छिंदवाड़ा (मप्र)।

शनिवार २९ मार्च की शाम को जिले में ऐतिहासिक आयोजन अखिल भारतीय ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें विश्व विख्यात ग़ज़ल गायक चंदन दास प्रतिमाओं के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए संस्था युवा प्रतिमा प्रोत्साहन मंच (छिंदवाड़ा) के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से चयनित प्रतिमाएं प्रस्तुति लेकर छिंदवाड़ा में उपस्थित होगी। विख्यात गायक चंदन दास इनके उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे। आयोजन में विशेष रूप से विविध भारती मुम्बई के उद्‌घोषक यूनुस खान भी रहेंगे। विजेता प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा जाएगा।