पटियाला(पंजाब)।
स्वाभिमान साहित्य मंच द्वारा राष्ट्रीय कवि दरबार आयोजित किया गया, जिसमें युवा और अनुभवी कवियों ने एक मंच पर अपनी रचनाओं के माध्यम से भावनाओं और विचारों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति की।
आयोजन की अध्यक्षता डॉ. बांका बहादुर अरोड़ा (पठानकोट) ने की। कार्यक्रम का संयोजन नरेश कुमार आष्टा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंपावत से सोनिया आर्या द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। नंदकुमार आदित्य, तेज नारायण, डॉ. मीरा सिंह ‘मीरा’, निधि मधेशिया और संतोष मालवीय आदि ने विविध विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि सिद्धेश्वर ने अपनी पुस्तक ‘शब्द हुए पंख’ का परिचय दिया। समापन अध्यक्षीय काव्य पाठ से हुआ।
जागृति गौड़ ने कुशल संचालन करते हुए कवियों और श्रोताओं के बीच सजीव संवाद स्थापित किया।