दिल्ली।
‘साहित्य अमृत’ कार्यालय में ‘साहित्य अमृत’ द्वारा आयोजित ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ के पुरस्कारों की घोषणा हेतु निर्णायक मंडल की बैठक हुई। इसमें मंडल के सदस्य सच्चिदानंद जोशी, राजकुमार गौतम एवं अलका सिन्हा तथा पत्रिका के संपादक लक्ष्मीशंकर वाजपेयी एवं संयुक्त संपादक डॉ. हेमंत कुकरेती ने भाग लिया।
दी गई जानकारी के अनुसार युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ में मौलिक व अप्रकाशित कहानियाँ आमंत्रित की गईं थीं। इस वर्ष भारत भर से प्राप्त ४०० से अधिक प्रविष्टियों में से हरदा (मप्र) के सागर करोड़े की कहानी ‘जमीन और आसमान’ को ३१ हजार ₹ के प्रथम पुरस्कार, जालोर (राजस्थान) के खुशाल सिंह की कहानी ‘चिड़िया’ को २१ हजार ₹ के द्वितीय पुरस्कार और पाली (राजस्थान) के विनोद कुमार दवे की कहानी ‘जीमण’ को ११ हजार ₹ के तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। ऐसे ही वाराणसी (उप्र) के शिवम सिंह की कहानी ‘सहजोग’, चुरू (राजस्थान) की सुश्री सुमन पारिख की कहानी ‘बुली की मुहब्बत’, दिल्ली के वैभव पी. सुमित्रा की कहानी ‘नया संकल्प’, मधुबनी (बिहार) के रवि कुमार झा की कहानी ‘केवलपुर का सूरज’ एवं कामासंद्रा (बेंगलुरु) के ऐश्वर्य मिश्रा की कहानी ‘झेलम’ को ५१०० ₹ के प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पुरस्कार वितरण समारोह आगामी माह अगस्त में आयोजित किया जाएगा।