कुल पृष्ठ दर्शन : 2

‘युवा-२०२६’ हेतु आमंत्रण

दिल्ली।

रज़ा फ़ाउण्डेशन अपने संस्थापक-पोषक कलाकार सैयद हैदर रज़ा की दृष्टि और रूचि के अनुरूप हर वर्ष हिन्दी के युवा लेखकों का एक समागम ‘युवा’ नाम से करता आया है। आगामी ‘युवा-२६’ अगले वर्ष मार्च में दिल्ली में होगा। जो इसमें भाग लेना चाहता है, वो १५ नवम्बर तक अपने कार्यवृत्त, प्रस्तावित विषय पर एक संक्षिप्त टिप्पणी भेजें।

इस आयोजन का विषय ‘साहित्य और शहर’ है। अपेक्षा यह है कि युवा (४५ वर्ष तक) बन्धु शहर और साहित्य के संबंध पर व्यापक रूप से विचार करते हुए उसे अपने या कोई और शहर विशेष पर केन्द्रित कर उस शहर में लिखे-रचे साहित्य या किसी कृति या किसी लेखक के उस शहर से संबंध पर विचार करेंः उस शहर की उपस्थिति, स्मृति, संस्कृति, परम्परा, भौतिक और सर्जनात्मक-बौद्धिक तत्वों आदि की वहाँ रचे गए साहित्य या कृति या लेखक में खोजते हुए। युवा लेखक अगर पहले किसी ‘युवा’ में न आया या आयी हो तो, अपनी कुछ रचनाओं की प्रतियाँ मेल करें (razautsav2018@gmail.com)। इस सामग्री का आकलन विशेषज्ञ समिति करेगी और उसकी सलाह अनुसार लेखक आमंत्रित किए जाएँगे।