दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता के २००वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह-२०२५ के अंतर्गत ‘यूके में हिंदी:विविध आयाम’ विषयक वार्ता का आयोजन ६ जून को शाम को होगा। मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर एवं ‘द पुरवाई’ पत्रिका के प्रधान संपादक तेजेंद्र शर्मा आमंत्रित हैं।
३० मई से ३० जून तक पत्रकारिता माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाम साढ़े ७ बजे (भारतीय समयानुसार) यह आयोजन ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस बहुआयामी आयोजन से हिंदी भाषा, पत्रकारिता और साहित्य को वैश्विक मंच पर नया आयाम मिलने की संभावना प्रबल है। मंच संचालन और वार्तालाप वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘सृजन संसार’ अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह के वैश्विक प्रधान संपादक डॉ. शैलेश शुक्ला करेंगे। कार्यक्रम के सभी विवरण के लिए कड़ी (https://srijanaustralia.srijansansar. com) उपलब्ध कराई गई है।
=====
कुल पृष्ठ दर्शन : 48