गाजियाबाद (उप्र)।
काका साहब कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की स्मृति में गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से सन्निधि सभागार में समारोह आयोजित किया गया। इसमें पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर रचनात्मक लेखन के लिए वरिष्ठ पत्रकार-लेखक प्रसून लतांत को ‘पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान संगम (नई दिल्ली) द्वारा दिया गया। अनेक संस्थाओं द्वारा रचनात्मक लेखन के लिए विभिन्न सम्मानों से सम्मानित प्रसून लतांत ने सबका आभार व्यक्त किया। सम्मान के मौके पर काका कालेलकर की शिष्या कुसुम शाह, विष्णु प्रभाकर के परिवार से अतुल प्रभाकर अनुराधा प्रभाकर, गांधीवादी रमेश शर्मा और हिंदी उर्दू अदबी संगम के डॉ. सैयद अली अख्तर नक़वी सहित अनेक कवि, लेखक, पत्रकार, समाज सुधारक और पर्यावरणविद मौजूद रहे।