रतलाम (मप्र)।
राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे के मुख्यालयों, उत्पादन इकाइयों, मंडलों, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों आदि में हिंदी का सर्वाधिक एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिवर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा चल वैजयंती राजभाषा पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष २०२३ में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ‘आदर्श मंडल’ के रूप में ‘आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती’ राजभाषा पुरस्कार के लिए चुना गया है।
मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह पुरस्कार ३० दिसंबर को रेल भवन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान बोर्ड अध्यक्ष द्वारा मंडल को दिया जाएगा। इस घोषणा पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।