दिल्ली।
‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (७ जून) के अवसर पर ‘राजभाषा हिंदी और बैंकिंग: विविध आयाम’ विषय पर विशेष विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ के रूप में भारत सरकार द्वारा ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित डॉ. साकेत सहाय, (वरिष्ठ लेखक, भाषाकर्मी एवं मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) आमंत्रित हैं।
मुख्य संयोजक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (संस्थापक- निदेशक, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन, लखनऊ) ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता के २०० वें वर्ष के सुअवसर पर यह आयोजन ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह-२०२५’ के अंतर्गत ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है।
कार्यक्रम में वार्ताकार और मंच संचालक के रूप में डॉ. शैलेश शुक्ला उपस्थित रहेंगे। शाम साढ़े ७ बजे आयोजित इस वार्ता का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के विविध आयामों पर गहन विमर्श करना है, ताकि हिंदी भाषा का प्रयोग बैंकिंग सेवाओं में और अधिक सशक्त हो सके। पंजीकरण के लिए आधिकारिक कड़ी (https://tinyurl.com/IHJM2025DetailsLinksQRCodes) उपलब्ध है। हिंदी प्रेमियों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों से इसमें हिस्सा बनने का अनुरोध है।