आगरा (उप्र)।
डॉ. बी.आर. आम्बेडकर विश्वविद्यालय (खंदारी परिसर) स्थित सभागार में शिक्षाविद प्रो. कमलेश नागर की अध्यक्षता में नाट्य पितामह राजेन्द्र रघुवंशी की पुस्तक ‘स्वागत कथन’ (आत्मकथा) का लोकार्पण हुआ। पुस्तक के मुख्य वक्ता वरिष्ठ समीक्षक वीरेंद्र यादव ने पुस्तक के बारे में कहा कि यह पुस्तक एक दस्तावेज, इतिहास है।
इस मौके पर विशिष्ट वक्ता ‘इप्टा’ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने इप्टा की पुनर्स्थापना में रघुवंशी जी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए पुस्तक की महत्ता को रेखांकित किया। इप्टा के कलाकारों ने राजेन्द्र रघुवंशी के लिखे गीतों का प्रभावी गायन किया। अतिथियों का स्वागत कुमकुम रघुवंशी व भावना रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में वेदा राकेश, डॉ. जवाहर सिंह धाकरे, डॉ. शशि तिवारी, नीरज मिश्रा व प्रो. नसरीन बेगम आदि उपस्थित हुए।
सुचारु संचालन हरीश चिमटी ने किया। दिलीप रघुवंशी ने आभार माना।