कुल पृष्ठ दर्शन : 13

राज्यपाल की उपस्थिति में हुआ अंतर. जैन साहित्य संगम का अधिवेशन

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का प्रथम अधिवेशन (त्रिदिवसीय) लोढ़ा धाम (मुम्बई) में हुआ। मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर महाराष्ट्र शासन में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. मंजू लोढ़ा, डॉ. लोकेश मुनि एवं श्रद्धेय देवेंद्र ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे।

अधिवेशन में हैदराबाद से कवयित्री हर्षलता दुधोड़िया तथा अशोक दोशी ने भी भाग लेकर संबोधित किया। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा के निर्देशन तथा संगम के अध्यक्ष जगदीप ‘हर्षदर्शी’ व महामंत्री मनोज ‘मनोकामना’ के नेतृत्व में इसमें बड़ी संख्या में जैन कवि, साहित्यकार, विद्वान तथा कला प्रेमी एकत्रित हुए, साथ ही अनेक प्रकार की गतिविधियाँ चली। रात्रिकालीन कवि सम्मेलन में विभिन्न शहरों से आए कवि भाइयों और कवियित्री बहनों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की। प्रबुद्ध जैन वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर सारगर्भित वक्तव्य दिया गया। सभी को उपहार और पुस्तक ‘निर्मल मन में होता है भगवान का वास’ भेंट करने सहित गरिमा बढ़ाने वाले कवि श्रेष्ठीवरों को भी विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।