कुल पृष्ठ दर्शन :

राज्यपाल द्वारा छग के साहित्यकार डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा सम्मानित

रायगढ़ (छग)।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और विधायक रामविलास मीणा ने २० दिसम्बर को श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (लालसोट, दौसा) में ‘अनुराग साहित्य सम्मान २०२५’ में रायपुर के साहित्यकार डॉ. प्रदीपकुमार शर्मा को तीसरे लघुकथा संग्रह ‘अपने-अपने संस्कार’ के लिए समारोह में सम्मानित किया। अनुराग सेवा संस्थान की ओर से इस सम्मान के अंतर्गत देश के ११ राज्यों के ३१ साहित्यकारों को राशि, पुस्तक एवं कलम आदि दिए गए। सम्मानित में छग से डॉ. शर्मा इकलौते साहित्यकार रहे।