कुल पृष्ठ दर्शन : 1

राज्यपाल ने की आचार्य ‘चंदन’ की ४ पुस्तक विमोचित

नोएडा (उप्र)।

साहित्यकार आचार्य संजय सिंह ‘चंदन’ ने राजस्थान के राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर शाश्वत अभिनंदन नमन किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने धनबाद के लोकप्रिय साहित्यकार ‘चंदन’ द्वारा रचित ४ काव्य संग्रह का विमोचन किया।
आचार्य ‘चंदन’ ने बताया कि राज्यपाल के आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। विमोचित पुस्तक ‘स्वर संग्राम’, ‘भारत के प्रतिभाशाली कवि’, ‘महाकुम्भ’ एवं ‘हे माँ शारदे’ आदि राज्यपाल को सप्रेम समर्पित कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। राज्यपाल ने सभी पुस्तकों की सराहना की। ‘चंदन’ के पुत्र अभिनव चंदन सिंह व पुत्रवधू तूलिका सिंह ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।