कुल पृष्ठ दर्शन : 2

‘राम की शक्ति-पूजा’ का नाट्य मंचन २२ को

दिल्ली।

प्रो. अशोक वाजपेयी द्वारा प्रवर्तित रजा फाउंडेशन के समेकित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक लेखकों की त्रिदिवसीय उपस्थिति रहेगी। यह आयोजन कला-वीथी में होगा, जिसमें चित्र कला और नृत्य कला के अतिरिक्त ‘राम की शक्ति-पूजा’ का नाट्य मंचन भी होगा।

जानकारी के अनुसार २२ जुलाई की सुबह १० बजे यह आयोजित है। अजीत कुमार राय, अरुण कमल, आशुतोष दुबे, डॉ. ज्योतिष जोशी, पवन करण, व्योमेश शुक्ल, शैलेय और अनिल त्रिपाठी आदि दिग्गज हिन्दी लेखक और कवि इस आयोजन के सहभागी होंगे।