कुल पृष्ठ दर्शन : 28

You are currently viewing राम राज्य

राम राज्य

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

कितना अच्छा हो यदि फिर से,
राम राज्य-सा शासन हो
नैतिकता की सुर सरिता में,
संयममय यह जीवन हो।

वर्ण जाति और संप्रदाय से,
मुक्त यहाँ की भाषा हो
अपने से अपना अनुशासन,
धर्म की ये परिभाषा हो।

मैत्री भाव हमारा सबसे,
प्रतिदिन बढ़ता ही जाए
करें सदा संकल्प सार्थक,
मानव-मन निर्मल हो जाए।

सभी वर्ग के लोग सुखी हों,
नर हों या फिर हों नारी
कथनी-करनी की समानता,
जन-जन-मन हो हितकारी।

सुधरेगा जब व्यक्ति तभी तो,
समाज, राष्ट्र सुधरेगा।
छोटे-छोटे संकल्पों से,
मानव-मन परिवर्तित होगा॥