इंदौर (मप्र)। देश-दुनिया के महबूब शायर और इंदौर की शान राहत इंदौरी की पचहत्तरवीं सालगिरह के मौके पर आयोजित अनुष्ठान ‘राहत की बात’ के विशेष पोस्टर का विमोचन स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन में आज सोमवार ३० दिसंबर को शाम ४ बजे अभिनव कला समाज सभागार (गाँधी हॉल, इंदौर) में होगा। क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि आयोजन में सुधी श्रोता सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर राहत इंदौरी पर चर्चा भी होगी।