कुल पृष्ठ दर्शन : 18

रोज बढ़ाते आयु

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

पीपल-बरगद में प्राण वायु,
ये रोज बढ़ाते सबकी आयु।
नीम-आम से मिलती शुद्ध हवा,
न काटो इनको, जो चाहो आयु।

हरी-भरी धरा का यही है राज,
ठंडी हवा मुस्काए सबको आज।
ऐसे ही रहेंगे सब स्वस्थ-मस्त,
पेड़ लगाने का लो प्रण आज।

पंछी भी जीते हैं साथ हमारे,
पर्वत-जंगल हैं इनको भी प्यारे।
करो सदा सुरक्षा, जीवन महकेगा,
पर्यावरण की रक्षा कर्तव्य हमारे।

लालच न करना, वरना रोओगे,
सबकी सोचों, तो फल पाओगे।
मिट्टी-पेड़ जो काटे, तो ईश्वर रूठेगा,
आम कहाँ मिलना, जब काँटे बोओगे॥