कुल पृष्ठ दर्शन : 48

You are currently viewing लघुकथा शोध प्रेरणा सम्मान हेतु चाही प्रविष्टियाँ

लघुकथा शोध प्रेरणा सम्मान हेतु चाही प्रविष्टियाँ

भोपाल (मप्र)।

लघुकथा विधा में नवीन शोध, प्रयोग एवं विमर्श की दिशा में प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से डॉ. उपासना सक्सेना अखिल भारतीय लघुकथा शोध प्रेरणा सम्मान-२०२४ हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। इसके अंतर्गत साहित्यकारों से लघुकथा विधा पर केंद्रित आलेख, शोध-पत्र और शोध ग्रंथ २८ मई २०२४ तक आमंत्रित किए गए हैं।
केंद्र समिति के महासचिव
घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ के अनुसार चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टि को अखिल भारतीय डॉ. उपासना सक्सेना लघुकथा शोध प्रेरणा सम्मान-२०२४ से सम्मानित किया जाएगा।

प्रविष्टि डाक से उक्त पते (कांता राय, निदेशक, लघुकथा शोध केंद्र समिति ५४-ए, सेक्टर-सी, कोलार रोड, भोपाल (मप्र)) पर भिजवानी है। इसके अंतर्गत १९ जून को ‘लघुकथा दिवस’ के अवसर पर भोपाल में अ.भा. लघुकथा अधिवेशन में चयनित रचनाकार को सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।