कुल पृष्ठ दर्शन : 24

You are currently viewing लघुकथा संग्रह ‘फ्लैट नंबर इक्कीस’ विमोचित

लघुकथा संग्रह ‘फ्लैट नंबर इक्कीस’ विमोचित

इंदौर (मप्र)।

मिन्नी कहानी लेखक मंच (अमृतसर, पंजाब) द्वारा आयोजित ३० वें अन्तर्राज्यीय लघुकथा सम्मेलन में राममूरत ‘राही’ (इंदौर) के चौथे लघुकथा संग्रह ‘फ्लैट नंबर इक्कीस’ का विमोचन माता मेहताब कौर हाल (पिंगलवाड़ा) में हुआ। वरिष्ठ लघुकथाकार अशोक भाटिया, योगराज प्रभाकर, जगदीश कुलरियां एवं अन्य साहित्यकारों ने यह किया। इस अवसर पर सन्तोष सुपेकर, कांता राय, हरभजन सिंह खेमकरनी व वर्षा ढोबले सहित अन्य साहित्यकार उपस्थित रहे।